भागलपुर, अगस्त 5 -- श्रावणी मेला सुल्तानगंज लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां एक कहावत प्रचलित है, एक माह कमाओ, साल भर खाओ। सावन शुरू होने से एक सप्ताह पहले ही नौकरीपेशा और बाहर रहने वाले लोग छुट्टी लेकर व्यवसायी बन जाते हैं और विभिन्न प्रकार की दुकानें खोलते हैं। कुछ लोग पंडा का कार्य भी करते हैं और इस एक माह में अच्छी कमाई करते हैं। ये लोग ग्यारह माह बाहर मेहनत-मजदूरी करते हैं और सावन में होटल, दुकानें या अन्य व्यवसाय खोलकर कमाई करते हैं। दुकानदारों का मानना है कि भोलेनाथ की कृपा से एक माह की कमाई ग्यारह माह की मेहनत के बराबर हो जाती है। कांवरिया मार्ग के हर चौक-चौराहे पर कांवरियों की जरूरत के सामान उपलब्ध हैं। सैकड़ों लोग चौकी लगाकर कांवरियों को आराम की सुविधा देकर कमाई कर रहे हैं। मेला में करीब एक हजार छोटे-बड़े बच्चे रात में प्ल...