हरिद्वार, जनवरी 10 -- डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज श्यामपुर में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगा। सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। इसका शुभारंभ दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम और डिवाइन कॉलेज के चेयरमैन डॉ. संजय चतुर्वेदी ने किया। मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा और सीमा डेंटल हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने सेवाएं दीं। नेत्र, दंत, बीपी, मधुमेह, रक्त, ईसीजी और एक्स-रे की निःशुल्क जांच की गई। फिजियोथैरेपी को लेकर भी परामर्श दिया गया। आयुर्वेद विशेषज्ञों ने भी स्वस्थ जीवनशैली पर मार्गदर्शन दिया। इस शिविर में राघवेंद्र सिंह, गगन यादव, अनुभा मदान, प्रशांत खरे, विश्वास शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...