बलिया, अक्टूबर 13 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। लोन देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये वसूलने के बाद एक संस्था फरार हो गयी। सोमवार को इसकी जानकारी होते ही दर्जनों पीड़ित संस्था कार्यालय पर पहुंचे और मामले से पुलिस को अवगत कराया। हालांकि पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है। कस्बा के सिकन्दरपुर मार्ग पर तीन माह पहले अगस्त महींने में मुद्रा लोन निधि लिमिटेड नाम से संस्था का कार्यालय खुला। उसके कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों से लोन दिलाने के लिए दो से ढाई हजार रुपये की वसूली करने लगे। इलाके के उससा, हथौड़ी, छिटिकिंया आदि गांवों के लोगों को दो से ढाई लाख रुपये लोन दिलाने का झांसा देकर पैसा ले लिया। लोग लोन मिलने की आस में कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। इसी बीच सोमवार को कुछ लोग संस्था के कार्यालय पर पहुंचे तो उसमें ताला लगा हुआ...