पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेरे लिए राजनीति सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए है। धमदाहा के प्रत्येक जनता के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी सच्ची सेवा है। मेरा जीवन आपसबों के लिए समर्पित है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने केनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कुल 102 भूमिहीन परिवार को बासगीत पर्चा वितरण के अवसर पर कहीं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि समाज के सबसे कमजोर, सबसे वंचित और भूमिहीन परिवारों को उनका अधिकार मिले। बासगीत पर्चा मिलने के बाद ये परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन समेत अन्य विकास योजना भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बासगीत पर्चा मिलने से अब ये परिवार सरकारी योजनाओं का...