भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर सैकड़ों की संख्या में शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बहनों ने जेल में बंद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए आई थी। बहनों ने जेल में बंद अपने भाई को तिलक लगाया और कलाई पर राखी बांधी, फिर मिठाई खिलायी। हालांकि, भाई के जेल में बंद होने के दुख में कई बहनों की आंखों से आंसू छलक रहे थे। जेल परिसर में भावुक नजारा भी देखने को मिला। राखी बांधने आई कई महिलाओं ने बताया कि जेल में भाई की कलाई पर राखी बांधने का मौका मिला, लेकिन जैसे ही राखी बांधी, वैसे ही तुरंत हटा दिया गया। सुरक्षा रही चौकस जेल प्रशासन द्वारा हर बहनों को उनके बंदी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने का मौका दिया गया। इसे लेकर भागलपुर सेंट्रल जेल में काफी...