रांची, जून 18 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को झारखंड सरकार की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं अबुआ आवास योजना और बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां एक ओर लाभुकों को पक्के घरों की चाबियां सौंपी गईं, वहीं दूसरी ओर आम उत्सव सह बागवानी मेला में किसानों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया। अबुआ आवास योजना के तहत जिले के छह प्रखंडों में पूर्ण आवासों का वितरण किया गया। अड़की से 187, कर्रा से 417, खूंटी से 268, मुरहू से 259, रनिया से 120 और तोरपा से 278 लाभुकों को गृह प्रवेश का लाभ मिला। इस अवसर पर लाभुकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कर्रा प्रखंड कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन तोरपा विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया। उन्होंने लाभुकों को ...