मोतिहारी, नवम्बर 5 -- मोतिहारी। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर नगर सहित जिले के हजारों श्रद्धालुओं ने जिले से होकर गुजर रही नदियों के घाटों पर स्नान कर निकट के मंदिरों में पूजा अर्चना की। गंडक नदी के डुमरिया घाट, बूढ़ी गंडक नदी के लालबेगिया व बरनावां घाट पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार की आधी रात ढलते ही शुरू हो गयी थी। वाहनों से पहुंचे थे लोग : पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए लोग घाटों पर अपने दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों से सपरिवार स्नान करने घाटों पर पहुंचे थे। लोगों ने भरा कोसिया : विशेष मनोकामना को लेकर कुछ लोगों ने आवश्यक पूजन सामग्रियों को रखकर कोसिया भरा और पूजा की। घाटों पर लगा था मेला: कार्तिक स्नान को लेकर विभिन्न घाटों पर मेला लगा हुआ था। जिसमें मिट्टी के रंग-बिरंगे घड़े, खिलौने और खाने- पीने की चीजों की अनेक ...