पीलीभीत, जून 5 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। सिक्किम में पिछले दिनों भूस्खलन में शहीद हुए पीलीभीत के धुरिया पलिया के लखविंदर सिंह का शव बुधवार सुबह दस बजे गांव पहुंचते ही हर आंख नम हो गई। जिले के हजारों लोगों के साथ ही रिश्तेदार और प्रभारी मंत्री बल्देव सिंह औलख समेत एडीएम, एएसपी, एसडीएम और तहसीलदार ने भी शहीद को श्रदांजलि दी। शहीद की पत्नी रुपिंदर अपने दोनों बच्चों को गले लगाकर दहाड़ें मारकर रोती रहीं। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। सिक्किम के लाचुंग में सोमवार को भूस्खलन के दौरान कलीनगर के धुरिया पलिया निवासी हवलदार लखविंदर सिंह शहीद हो गए थे। शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जब गांव पहुंचा तो हर आंख रो पड़ी। शहीद का शव गांव आते वक्त ...