मैनपुरी, अगस्त 18 -- नगर में स्वामी अवधेशानंद फाउंडेशन की ओर से लोगों की निस्वार्थ भाव से सहायता की जा रही है। जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। परिषदीय विद्यालय के बच्चों को स्कूली सामग्री वितरित की जा रही है। सोमवार को फाउंडेशन की वैन जैसे ही जिला अस्पताल पहुंची, जरूरतमंद भोजन पाने के लिए लाइन में लग गए। सभी को निशुल्क भोजन वितरित किया गया। स्वामी अवधेशानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया की फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क सेवा भाव से प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में रोजाना मारूति वैन से 300-400 जरुरतमंदो को भोजन कराया जाता है। पिछले सात माह से रोजाना कभी दाल चावल, दाल रोटी, राजमा चावल, छोले चावल, कड़ी चावल वितरित किया जा रहा है। फाउंडेशन की सचिव डा. रागिनी अग्रवाल ने बताया गुरुदेव स्वामी अवधेशानं...