गंगापार, अक्टूबर 8 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाला का पुरवा का विद्युतीकरण आधा अधूरा ही हुआ है। मोहल्ले के बस्ती के भीतर तक विद्युत लाइन न पहुंचने से सैकड़ों परिवार मजबूरन अपने घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए असुरक्षित इंतज़ाम का सहारा ले रहे हैं। वार्ड के सभासद अतुल कुमार यादव व अन्य लोगों ने बताया कि यहां 1100 वोल्ट की लाइन का तो विद्युतीकरण किया गया है, लेकिन 440 वोल्ट की लाइन का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है। इस कारण अधिकांश घरों तक बिजली काफी दूर स्थित ट्रांसफॉर्मर से खींची गई तारों के सहारे पहुंचाई जा रही है। हालात यह हैं कि बल्ली के सहारे निजी तार दौड़ाकर लोग अपने-अपने घरों तक बिजली पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस व्यवस्था से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात और तेज हवा के समय पर तो बिजली कटने ...