प्रयागराज, अप्रैल 23 -- शहर के सैकड़ों वाहन स्वामियों की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) फंस गई है। डीलरों की गलती के कारण उनकी आरसी नहीं बन पा रही है। आरटीओ ने ऐसे डीलरों को चिह्नित करके कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के दो डीलरों को परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया है। उनसे 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है। परिवहन विभाग में वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने के मामले की समीक्षा की गई थी। जनवरी से मार्च तक वाहन 4.0 पोर्टल पर दर्ज डाटा का विश्लेषण किया गया तो पता चला कि डीलरों के स्तर पर मनमानी की गई है। आवश्यक दस्तावेज अपूर्ण या अपठनीय रूप में पोर्टल पर अपलोड किए हैं। सबसे ज्यादा सरस्वती मोटर्स का 134 और जेपी मोर्ट्स का 162 मामले लंबित मिले। इसी आधार पर आरटीओ ने इन दोनों...