कुशीनगर, जुलाई 20 -- कुशीनगर। जोकवा बाजार क्षेत्र के अधिकांश समितियों पर सीमित मात्रा में यूरिया खाद होने के बावजूद भीड़ अधिक देख सचिवों को पसीना छूट रहा है। विवाद के डर से समितियों पर खाद नहीं बंट रहा है। जोकवा बाजार क्षेत्र के धुनवलिया, सोहंग, धौरहरा आदि समितियों पर सीमित मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है, लेकिन तीन दिन से खाद उपलब्ध होने के बावजूद अत्यधिक किसानों की भीड़ जमा होने से सचिव परेशान हैं। किसानों की भीड़ उग्र होने के डर से समितियों का ताला खोलने के बजाय भागकर अपनी जान बचा रहे हैं। सोहंग समिति के सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि भीड़ बहुत उग्र हो जा रही है। पुलिस का सहयोग भी नहीं मिल रहा है। धुनवलिया के सचिव राजदेव सिंह ने बताया कि किसानों से आए दिन विवाद हो रहा है, जितना है उतने में ही सबको बांटकर संतुष्ट करने का प्रयास कर रहा हूं। ...