पटना, नवम्बर 3 -- मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झगड़े में दुलारचंद यादव की इकलौती हत्या से टारगेट मर्डर की आशंका पैदा हो रही है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के पीयूष प्रियदर्शी के काफिले में चल रही दर्जनों गाड़ियों के आमने-सामने होने के बाद दोनों तरफ के सैकड़ों लोगों के बीच पथराव और मारपीट हुई, लेकिन गोली सिर्फ दुलारचंद को लगी। गोली दुलारचंद के पांव में लगी और पार निकल गई लेकिन चोट और गाड़ी से कुचलने के कारण मौत हुई। इस संघर्ष में कई घायल हुए, लेकिन मौत सिर्फ एक हुई है। केस में अनंत सिंह अरेस्ट होकर जेल चले गए हैं। मोकामा के चुनाव में अनंत सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच आमने-सामने के मुकाबले को दुलारचंद ने पीयूष ...