लखनऊ, अप्रैल 10 -- -संघर्ष समिति ने कहा ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट के झूठे शपथपत्र से खुला घोटाला -निजी घरानों की मदद के लिए इन्हीं घरानों से निदेशक बनाने का लगाया आरोप लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि वाराणसी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में सैकड़ों करोड़ की नई बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है। इसके मद्देनजर विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त की जानी चाहिए। संघर्ष समिति ने ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट के झूठे शपथ पत्र और सामने आए घोटाले को देखते हुए कहा है कि संघर्ष समिति के इस आरोप की पुष्टि हो गई है कि निजीकरण में भारी घोटाला हो रहा है। समिति ने निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल रद्द किए जाने की मांग की है। संघर्ष समिति ने बड़े पैमाने पर निजी घर...