प्रयागराज, नवम्बर 1 -- बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के चलते जिले के ग्रामीण अंचलों में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। बारिश के चलते खेत में खड़ी किसानों की करीब 50 फीसदी तक फसलों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी अभी घनघोर बारिश के इंतजार में हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि इस आंशिक बारिश से किसानों की फसलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, जिससे उनके नुकसान का आंकलन निकाला जा सके। वहीं दूसरी ओर, फसल के नुकसान से किसानों के सामने आर्थिक संकट गहराया हुआ है। यनुनापार मेजा तहसील के किसान सतीश शुक्ला ने बताया कि सात बिगहा में धान की फसल लगाई थी लेकिन बारिश और तेज हवा से उसकी पकी बालियां खेतों में गिर चुकी हैं। इससे खेत में खड़ी आधी फसल को नुकसान पहुंचा है। जबकि इस बार खाद, ईंधन और मजदूरी महंगी होने के चलते लागत में भी इ...