गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता एनबीटी की ओर से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में नौ दिनों तक चले 'पुस्तकों का महाकुंभ' कहलाने वाला गोरखपुर पुस्तक महोत्सव रविवार को समाप्त हो गया। समापन पर पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने लोक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भर दिया। उत्सव की शाम संगीत, नृत्य और मंचीय प्रस्तुतियों से सराबोर रहीं। मालिनी अवस्थी ने लोक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी सुरीली प्रस्तुति ने गोरखपुर पुस्तक महोत्सव के नौ दिवसीय आयोजन को एक यादगार और भावपूर्ण समापन प्रदान किया। लोक संगीत के माध्यम से मालिनी अवस्थी ने सांस्कृतिक विरासत की ऐसी झलक प्रस्तुति की पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोकगायिकी के दौरान जब उन्होंने कहा कि 'मै...