हमीरपुर, नवम्बर 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस ने लैब के नोडल अधिकारी सहित यहां तैनात सभी आठ स्वास्थ्य कर्मियों से मरीज का ब्लड सैंपल खोने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। जवाब संतोषजनक न होने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की चेतावनी दी है। सीएमएस डॉ.एसपी गुप्ता ने बताया कि शहर के पटकाना मुहल्ला निवासी शिकायतकर्ता प्रतीक शुक्ला ने शिकायत करते हुए बताया कि वह मरीज अलका शुक्ला को लेकर जिला अस्पताल आया था। वहां पर पैथोलाजी अनुभाग में मरीज की जांच के लिए खून का सैंपल 29 अक्टूबर व तीन नवंबर को लिया गया। जब वह रिपोर्ट लेने गया तो मरीज का सैंपल खो जाने की बात स्टाफ द्वारा कही गई। इस शिकायत के आधार पर सीएमएस ने पैथोलाजी अनुभाग के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह समेत लैब टैक्नीशियन हरेंद्र यादव, संविदा लैब टैक्नीशियन दीपक कुमार, वीर...