पाकुड़, नवम्बर 21 -- महेशपुर। प्रखंड की रामपुर पंचायत अंतर्गत लक्खीपुर गांव में शुक्रवार को उद्यान विकास योजना के तहत किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। रांची से आए प्रशिक्षक सिरका मुंडा ने गांव के 18 चयनित किसानों को सैम्पलिंग नर्सरी तैयार करने तथा वर्मी कम्पोस्ट बनाने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को बताया कि बेहतर पौध तैयार करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से नर्सरी विकसित करना कितना जरूरी है। इसके तहत बीज की चयन प्रक्रिया, बेड की तैयारी, उचित सिंचाई, कीट-रोग प्रबंधन तथा समय पर पौध की रोपाई को विस्तार से समझाया गया। किसानों को व्यवहारिक तौर पर नर्सरी बेड तैयार कर दिखाया गया, ताकि वे अपने खेतों में इसे आसानी से अपना सकें। साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्मी...