संभल, जुलाई 23 -- मढ़न। ब्लॉक क्षेत्र के गांव सैंधरी में एक महीने से सफाई कर्मी के नदारद रहने के चलते गांव में गंदगी का अंबार लग गया है। परेशान ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में नियुक्त सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं कर रहा है। पिछले एक माह से वह गांव में दिखाई ही नहीं दिया, जिससे नालियां जाम हो गई हैं और गलियों में गंदा पानी भर रहा है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो गए हैं। गांव में सूखा और गीला कचरा भी नहीं उठाया जा रहा, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि साप्ताहिक बाजार में लगे दो हैंडपंप लंबे समय से खराब हैं, जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव में बना सामुदायिक शौचालय भी जलभराव और बुनिया...