मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन से देश भर में शोक की लहर है। अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने तीन घंटे की मेहनत के बाद पीपल के पत्तों पर सत्यपाल मलिक की तस्वीर उकेरी। साथ ही उस पर अलविदा सत्यपाल मालिक लिखकर खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मधुरेंद्र ने पूर्व गवर्नर जीवन के अंतिम कुछ सालों को याद किया है। उनकी आखिरी शब्द मैं रहूं या ना रहूं, इसलिए देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं के साथ उनका निधन हो गया है। मलिक साहब लोकतंत्र के योद्धा और किसानों के हितरक्षक भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...