मधुबनी, दिसम्बर 1 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के अवसर पर वाटसन हाई स्कूल के खेल मैदान परिसर में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा बनाई गई। अनोखी सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बना रहा। कलाकार ने अपनी विशेष रेत-कला के माध्यम से स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति में एक महिला की सुंदर प्रतिमा के साथ दो डस्टबिन-नीले रंग में सूखा कचरा और हरे रंग में गीला कचरा को दर्शाया। साथ ही, उन्होंने 'स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर' का संदेश उकेरते हुए स्वच्छ भारत अभियान को रेत कला के माध्यम से जीवंत रूप दिया। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पूरी कलाकृति में 'स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी' का संदेश देते हुए जिलेवासियों को स्वच्छता के प...