बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर निवासी अजय शंकर महतो लगातार 12 वर्षो से दामोदर नदी तट के किनारे झारखंड की संस्कृति,जल ,जंगल जमीन, पर्यावरण, संरक्षण के अलावे कई सामाजिक मुद्दो पर अपनी कला के माध्यम से लोगों को संदेश देते आ रहे हैं। देश और महापुरूषों के त्याग व बलिदान की गाथा को रेत पर उकेरकर अपनी कलाकृति के माध्यम से समाज में एक संदेश व दिशा देने का काम करते आ रहे हैं। हाल ही में 25 वां झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर धरती आबा बिरसा मुंडा की सेंड आकृति का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्यपाल संताष गंगवार ने भी सराहना की। वर्तमान में अजय शंकर महतो 01 से 05 दिसंबर तक ओडिसा के विश्वस्तरीय बहुचर्चित सैंड फेस्टिवल में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...