भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में खेल प्रतिभा की तलाश को लेकर जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता-2025 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 20-23 अगस्त को सैंडिस कंपाउंड और खेल भवन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रखंड के स्कूली बच्चे अपना दम दिखाएंगे। दरअसल, यह प्रतियोगिता 11-14 अगस्त को होनी थी, लेकिन बाढ़ की स्थिति होने के बाद तिथि विस्तारित कर दी गई थी। नई तिथि के अुनसार ही अब खेल होने हैं। जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी आने पर अब प्रतियोगिता तय है। इसमें कुल 1232 खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना, शिक्षा विभाग, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। डीएसओ ने बताया कि दो वर्गों ...