भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कम्पाउंड में होमगार्ड भर्ती की तैयारी करने वाले छात्र को कुछ लड़कों ने पीट दिया। घटना 26 अप्रैल की है। उसने बताया कि इलाज के बाद वह मंगलवार को अस्पताल से बाहर आया। छींट मकंदपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि वह तैयारी के लिए सैंडिस आया था। वहां उसकी बहन भी तैयारी के लिए आई थी। दौड़ और जंप की प्रैक्टिस के दौरान कुछ लड़कों ने उसकी बहन पर कमेंट करना शुरू कर दिया। उसने जब उन लड़कों को ऐसा करने से मना किया तो वे नहीं माने। कुछ ही देर बाद अन्य लड़के भी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। युवक ने कहा कि वह किसी तरह उन लोगों से जान बचाकर भागा और तिलकामांझी थाना पहुंचा। वहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...