भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरवासियों के विरोध और नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के बीच सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क व्यवस्था की शुरुआत शनिवार से कर दी गई। दोपहर 2 बजे से कुल छह प्रवेश द्वारों पर बनाए गए टिकट काउंटरों को चालू कर दिया गया। अचानक दोपहर के वक्त लागू टिकट व्यवस्था को लेकर वहां पहुंचने वाले लोग आश्चर्यचकित दिखे तो कई लोग टिकट लगाए जाने को लेकर सैंडिस के सुरक्षाकर्मियों से भी बहस करते दिखे। हालांकि शुल्क लगाए जाने के एक घंटे के भीतर ही 100 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी थी। सबसे ज्यादा बिक्री नवाबबाग कॉलोनी के सामने सैंडिस गेट, नौलखा कोठी के सामने और इंडोर स्टेडियम के पास गेट पर हुई। दोपहर तीन बजे इंडोर स्टेडियम के समीप गेट पर 43 टिकट, नौलखा कोठी के सामने गेट पर 31 टिकट और नवाबब...