भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क लगाए जाने के निर्णय का विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को इस विरोध ने तब बड़ा रूप ले लिया, जब मॉर्निंग वॉकर्स ने शुल्क वापसी की मांग को लेकर वोट बहिष्कार तक की चेतावनी दे डाली। सैंडिस कंपाउंड में एकत्रित हुए लगभग 90 मॉर्निंग वॉकर्स ने जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता अमरनाथ गोयनका ने की। बैठक में सभी 90 वॉकर्स ने एक स्वर में प्रवेश शुल्क लगाने के फैसले का कड़ा विरोध किया और कहा कि अगर प्रशासन प्रवेश शुल्क को वापस नहीं लेता है तो सभी सदस्य वोट बहिष्कार करेंगे। साथ ही समिति के सदस्यों ने इस मुहिम को शहर के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। इस अभियान की शुरुआत ...