भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पिच तैयार किया जा रहा है। यह पिच दिसंबर तक संभावित है। जहां पहला मुकाबला भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन-4 खेला जाना है। बीसीसीआई मानक के बरमूडा घास से बना नया टर्फ तैयार करने को लेकर एक्सपर्ट की निगरानी में कार्य हो रहा है। इसके लिए पूर्व से पिच पर मौजूद मिट्टी को हटाकर नई काली मिट्टी का उपयोग किया गया है। इस मिट्टी के उपयोग से पिच बेहतर होती है। पिच पर कोलकाता की नर्सरी से घास मंगाकर उपयोग में लाया गया है। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के मानक अनुसार मैदान में पिच के 30 गज के दायरे तक होने चाहिए। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुख्य पिच के अलावा प्रैक्टिस के लिए भी पिच तैयार कराए जाएंगे, ताकि खिल...