भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर। जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के अध्यक्ष अमरनाथ गोयनका ने प्रधानमंत्री को ई-मेल किया है। जिसमें उन्होंने भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में लगाए गए प्रवेश शुल्क को अविलंब हटाने का निर्देश जारी करने की मांग की है। उन्होंने ई-मेल में इस बात का उल्लेख किया है कि इस मैदान में झंडोत्तोलन, परेड, खेल के साथ साथ आम लोगों को जुटान होता है, साथ ही आम लोग इस मैदान का प्रयोग टहलने के लिए भी करते हैं। ऐसे में आम लोगों के हित में आदेश देते हुए अविलंब प्रवेश शुल्क हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...