भागलपुर, मार्च 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिंस कंपाउंड के चारों ओर नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटाया। करीब दो घंटे से अधिक समय तक टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से करीब 2200 रुपये जुर्माना भी वसूला है। इस बाबत सहायक वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि सबसे पहले कचहरी से तिलकामांझी चौक तक सड़क किनारे से फुटकर दुकानदारों को हटाया गया। सभी को निगम की ओर से चिह्नित एरिया में ही दुकान लगाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...