भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड को लेकर गुरुवार को मां आनंदी संस्था, वेटरन्स इंडिया पूर्व सैनिक संगठन और सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात की। यह बैठक सैंडिस कंपाउंड में लगाए गए प्रवेश शुल्क, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और पिछली अप्रिय घटनाओं पर केंद्रित थी। जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि आश्वासन मिला है कि प्रवेश शुल्क की समय सीमा में बदलाव किया जाएगा। पहले यह शुल्क सुबह 8 बजे से लागू होता था, जिसे अब सुबह 9 बजे से लागू करने का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...