भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी भागलपुर को मिली है। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 17 नवंबर से 10 दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज होगा। यह आयोजन खेल विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित होगा। 26 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जयनारायण कुमार ने दी। 17 नवंबर को सुबह 11.30 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। 17 नवंबर पर मगध बनाम सारण और पूर्णिया बनाम तिरहुत, 18 नवंबर को मगध बनाम पूर्णिया और सारण बनाम तिरहुत, 19 नवंबर को मगध बनाम तिरहुत और सारण बनाम कोसी, 20 नवंबर को पूर्णिया बनाम कोसी एवं तिरहुत बनाम मगध, 21 नवंबर को तिरहुत बनाम कोसी और सारण बनाम पूर्णिया, 22 नवंबर को पटना बनाम भागलपुर ...