भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार से एमएसएमई एक्सपो मेला सज गया। 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में बिहार के विभिन्न जिलों की महिला उद्यमियों ने हैंडलूम, हस्तशिल्प, कृषि उत्पादों से जुड़े 50 से अधिक उत्पादों का स्टॉल लगाया है। मेले का उद्घाटन डब्ल्यूईसीएस एसोसिएशन की चेयरमैन कल्पना कुमारी, मंजूषा गुरु ने फीता काटकर किया। मेले में लगे मधुबनी पेंटिंग, सजी साड़ियां, दुपट्टा, मखाना व व्यंजन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सजावटी सामान, भागलपुरी सिल्क के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर भागलपुर जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्ष पुष्पम झा, सचिव उलूपी झा, कोषाध्यक्ष सुमना सागर व सीईओ लीना कुमारी को चुना गया। अध्यक्ष पुष्पम झा ने कहा कि संगठन में भागलपुर की महिलाओं को आत्मनिर्भरता का प्रश...