भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 11 जनवरी को यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की तरफ से होने वाले वेटरन मैत्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह आयेाजन भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत होना था। यह आयोजन जिला टीम के पूर्व कप्तान स्व. चंदन कुमार की याद में होना था। यह जानकारी टूर्नामेंट के संचालक संजीव चौधरी ने दी। दरअसल, यह मैच रविवार को सुबह की पाली में होना था, लेकिन एक बैंक की ओर से मैदान को किराए पर लिया गया है, जहां बैंक के कर्मी क्रिकेट मैच में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...