भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में वर्ष 2026 के पहले हफ्ते से भागलपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के अंतर्गत भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन-4 के मैच तीन जनवरी से खेले जाएंगे, जबकि बीसीएल का आधिकारिक उद्घाटन दो जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में होगा। साथ ही सभी टीम, खिलाड़ी सहित अन्य का रोड शो भी आयोजित होगा। इसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है। स्टेडियम में मैदान के बाहर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। प्रतियोगिता का प्रसारण ऑनलाइन कराने की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि खेल दर्शकों को आसानी हो सके। इसी प्रकार कमेंट्री के लिए मैदान के बाहर बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है, जहां से प्रतियोगिता की कमेंट्री के साथ वीडियोग्राफी का इंतजाम होगा। प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों के ठहरने के ...