भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कपाउंड में प्रवेश शुल्क लगाए जाने को लेकर विरोध लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के विभिन्न सामाजिक, खेल सहित अन्य संगठन लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इधर जय प्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है। शनिवार सुबह संगठन के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में हुई चर्चा और सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क लगाए जाने के विरोध को लेकर आगामी रणनीति की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। समिति के सचिव रवि कुमार ने कहा कि आम जनता पर सैंडिस कंपाउंड परिसर में प्रवेश शुल्क लगाए जाने का विरोध लगातार जारी रहेगा। जबतक इस शुल्क को वापस नहीं लिया जाता है तब उनकी समिति की ओर...