भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क लगाने के फैसले का शहर में पुरजोर विरोध शुरू हो गया है। सैंडिस में टहलने आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और खिलाड़ियों ने एक स्वर में इस निर्णय का विरोध किया और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। लोगों ने प्रवेश शुल्क लिए जाने पर आंदोलन तक करने की चेतावनी दे दी। गुरुवार को सैंडिस में खेलने आए बच्चों और फिजिकल परीक्षा की तैयारी करने आए युवाओं ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इस फैसले के विरोध में मैदान के अंदर नारेबाजी की। कहा कि हर हाल में शुल्क का निर्णय वापस लेना होगा। बचपन से अब तक यहीं खेलते थे, घूमते रहे। लेकिन अब क्या अपने सैंडिस कंपाउंड में भी आने के लिए पैसे देने होंगे। लोगों ने कहा कि शहर इकलौती सार्वजनिक जगह को भी अब आम लोगों से छीनने का प्रयास किया जा ...