भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। जागृति युवा समिति की ओर से रविवार सुबह 10 बजे से सैंडिस कंपाउंड में अंग संसद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति के संयोजक प्यारे हिंद ने बताया कि यह आयोजन विकास और देशहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के साथ आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर खेलकूद, व्यायाम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भजन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ होगा। कार्यक्रम की तैयारी में नीतीश हरिओम, अमित कुमार, रोशन, राजीव रोहित, सौरभ, अमन, सरोज वर्मा, छोटू सहित कई सदस्य जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...