भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड के बाहर से भीखनपुर निवासी इंटर के छात्र आदर्श कुमार के साइकिल की चोरी हो गई। इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि वे साइकिल लगाकर कुछ पर अपने दोस्त से बात कर रहा था। इसी बीच उनकी साइकिल चोरी हो गई। जबकि घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस लाइन है। आस पास लोगों की आवाजाही रहती है। इसके बावजूद अक्सर चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...