भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के अध्यक्ष अमरनाथ गोयनका ने जयप्रकाश उद्यान व सैडिस कंपाउंड में आम जनता के प्रवेश पर लगाये गये शुल्क को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर आयुक्त ने सुबह और शाम टहलने वाले लोगों व खिलाड़ियों पर अनावश्यक प्रवेश शुल्क लगा दिया है। सैंडिस कंपाउंड को लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय में याचिका लंबित है। जो पटना उच्च न्यायालय के सैंडिस कंपाउंड से संबंधित आदेशों के उल्लंघन को लेकर है। इसी याचिका में प्रवेश शुल्क लगाने का निर्णय से संबंधित विषय को भी सम्मलित कर दिया गया है। इसकी सुनवाई बहुत जल्द ही पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की डिविजन बेंच में होगी। कोर्ट के आदेश की हमें प्रतीक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...