भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुरुवार की शाम अतिक्रमण हटाने के लिए एसपी सिटी शुभांक मिश्रा सड़क पर उतरे। पुलिस बल के साथ उन्होंने तिलकामांझी चौक के साथ ही सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ से अतिक्रमण हटाया। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी और सलाह भी दी गई। इस दौरान एसपी सिटी ने कहा कि सड़क और फुटपाथ पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे और अतिक्रमण करने से बचें। इस वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर निगम द्वारा स्वीकृत दुकान को ही वहां अनुमति देने की बात कही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क और उसके किनारे किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे और अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...