संभल, जून 5 -- संभल डिवीजन के सैंडा उर्फ सेहरा बिजली फीडर क्षेत्र में इन दिनों लो वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। गर्मी के मौसम में जहां लोगों को बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है। वहीं लगातार कम वोल्टेज ने उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बीते कुछ हफ्तों से बिजली की वोल्टेज इतनी कम रहती है कि पंखा, कूलर, फ्रीज जैसे बिजली से चलने वाले जरूरी उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। लो वोल्टेज की समस्या सबसे अधिक दिन में होती है, हालाकि रात में कुछ वोल्टेज बढ़ जाते हैं। गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कम वोल्टेज की वजह से सिर्फ घरेलू उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि किसान भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद नलकूप वोल्टेज कम होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे हैं। इस सम...