संभल, जून 29 -- संभल के सैंडा उर्फ सेहरा बिजली घर से जुड़े गांव इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं। भीषण गर्मी में जब हर कोई राहत की उम्मीद करता है, तब यहां के लोग लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से परेशान हैं। गांव में दिन और रात के समय केवल 100 वोल्ट तक ही बिजली पहुंच रही है। जिससे पंखे, कूलर, फ्रिज, समरसेबिल जैसे जरूरी उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। इस समय तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान में वृद्धि हो रही हैं। ऐसे में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। रात को पंखे तक न चलने के कारण ग्रामीणों को नींद नहीं आती। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। कई लोग गर्मी के चलते रात भर खुले में सोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के ...