बिजनौर, अगस्त 17 -- सेंट मैरी स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक फादर शाजू ने ध्वजारोहण किया और देशभक्ति के गीतों और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों के लिए देशभक्तिपूर्ण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर लिंसी, सिस्टर जैनी, सिस्टर जिल्सी और सिस्टर एंजेल भी उपस्थित थी। इस अवसर पर श्रिया जिन्होंने 20वें एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया था, को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही अन्य बच्चों को भी विभिन्न प्रतियोगिता में उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...