मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ, संवाददाता परतापुर बाईपास स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। विहिप प्रांतीय मंत्री राजकुमार डूंगर ने स्कूल प्रधानाचार्य को चेतावनी दी कि अगर दुबारा इस तरह का मामला सामने आया तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। पिछले शनिवार को टीपीनगर निवासी एक छात्र ने स्कूल से घर आने के बाद अपनी मां को बताया था कि स्कूल स्टाफ द्वारा उसे और अन्य छात्रों को आंखों पर पट्टी बांधकर कब्रिस्तान में ले जाया गया। कब्र पर ले जाकर प्रार्थना करने के लिए कहा गया। किसी को इस बारे में बताने पर सजा देने और भूत से परेशान कराने का डर दिखाया गया। यह सुनते ही परिजन हैरान रह गए और परतापुर थाने पहुंचे। पुलिस को स्कूल के खिलाफ तहरीर दी। सोमवार को राजकुमार...