शामली, मई 7 -- शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में स्कूली बच्चों को मुख के स्वास्थ्य एवं दांतों की सफाई व सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए निशुल्क दंत जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के करीब 700 विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई। मंगलवार को दंत जांच शिविर में स्थानीय दंत चिकित्सक डा. अंकित गुप्ता ने अपने दो सदस्य टीम निपुण सैनी एवं सोनू कुमार के सहयोग से स्कूल के विद्यार्थियों के दांतों की जांच की। डा. अंकित गुप्ता ने बताया कि दांतों में ज्यादातर पायरिया की शिकायत मिलने लगती है। इसके अतिरिक्त दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी से भी मसूड़े कमजोर होने से दांत हिलकर टूटने लगता है। दांत कन कनाने लगते हैं। इन सबसे बचाव के लिए सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने दांतों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।...