शामली, अगस्त 2 -- शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल शामली में हेड बॉय, हेडगर्ल, स्पोर्टस कैप्टन व हाऊस कैप्टन का चयन करने के लिए मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी पसंद के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह पूर्वक किया। शुक्रवार को चुनाव में हेडबॉय के लिए कक्षा 12 के तनिष्क, दिव्यांश, हर्षवर्धन, सक्षम कक्षा 11 के पार्थ, कृष्णम व हेडगर्ल के लिए कक्षा 12 की अंशिका भाटिया, अनुज्ञा, निशु अग्रवाल, अनोखी, संस्कृति व कक्षा 11 की अंशिका निर्वाल, नव्या आदि ने चुनाव लड़ा। स्पोर्टस कैप्टन के लिए का कक्षा 12 के कार्तिकेय, वंश वर्मा, रचित तरार व कक्षा 11 के आर्यन तोमर, अरमान, उत्कर्ष, प्रियांशु, सक्षम, शिवम मलिक, गर्वित, अर्पित, रोहल व गर्ल्स में कक्षा 11 की ...