शामली, जनवरी 23 -- सैंट आरसी साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन कर पूजन किया गया। आज विद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध का शीर्षक 'नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का देश की आजादी में योगदान' रखा गया। छात्र-छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। तन्वी वर्मा, काकुल, नायला ने प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया तथा नेताजी के चरित्र को विस्तृत रूप से प्रकाशित करते हुए बताया कि उनका देश क...