शामली, मई 9 -- शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में स्मार्ट एजुकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यशाला में वक्ता आचार्य पवन ने विद्यार्थियों के अध्ययन कौशल को एक नई दिशा देने वाले विचार प्रस्तुत किए। आचार्य पवन ने कहा कि केवल पढ़ाई में होशियार होना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु उच्च स्तरीय आईक्यू. भी सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अनूठे स्टडी मॉडल से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि हर विद्यार्थी इन तीनों अवस्थाओं से गुजरता है, परंतु सफलता के लिए होश में रहकर पढाई करना सबसे प्रभावी है। इसके साथ ही उन्होंने टॉपर शब्द का व्याख्यात्मक विश्लेषण किया। टी से टोकोलोजी अर्थात जब हमें शिक्षक या अभिभावक टोके, तो उसे सुधार का अवसर मानें। उन्होंने बताया कि पढ़ाई शुरू करने से पहले केवल 40 सेकेंड की आंख बंद कर गहरी सांसों की प्रक...