छपरा, नवम्बर 23 -- सोनपुर मेले में रामायण मंचन को देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु सोनपुर,संवाद सूत्र। प्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर के दक्षिण भाग में बने बड़े पंडाल के मंच पर रविवार की शाम आयोजित रामायण मंचन की शुरुआत हनुमान चालीसा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से हुई। मर्यादा पुरूषोतम राम की लीलाओं पर आधारित रामायण मंचन को देखने के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरु विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण आतंक की पर्याय ताड़का का वध करने के बाद आगे बढ़ते हैं। राम गौतम श्रृषि के शाप से पापीनी बनी अहिल्या का उद्धार करते हैं। मंच की सारी तकनीक आधुनिक होने के कारण कलाकारों को अभिनय करने में काफी सहुलियत हो रही है। प्रकाश व्यवस्था एलईडी तकनीक से की गई है। प्रस्तुति की आधुनिक तकनीक से दर्शकों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे सिनेमा देख रहे हैं। दर्शक दी...