बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र की नहरों में सेह जानवर ने सिंचाई विभाग की नींदें उड़ा दी हैं। यहां 'सेह ने ऐसी तबाही मचाई है कि टेल तक पानी पहुंचना ही बंद हो गया है। सेह की बनाई सुरंगों के कारण नहरों का पानी किसानों के खेतों में भर रहा है। खेतों में पानी भरने से किसान परेशान है और अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। चांदपुर क्षेत्र की मिटटी रेतीली है जो आसानी से खुद जाती है। चांदपुर क्षेत्र में पूर्वी गंगा नहर निकलती है। सेह नहरों को जगह-जगह काटकर सिंचाई नेटवर्क को अव्यवस्थित कर रही है। नहरों में आरपार सेह ने सुरंगें बना दी है। नहर की दीवारों को अंदर से खोखला कर दिया है। कई स्थानों पर नहरों में मिट्टी धंसने लगी है। नहरों में पानी छोड़ते ही पानी सेह के बनाई गई सुरंग से किसानों के खेतों में भर जाता है। खेतों में पानी भरने से फसलें खराब ...